नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने और कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की ओर से चार्जशीट पेश करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने बुधवार को प्रदर्शन किया।
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने और कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की ओर से चार्जशीट पेश करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने बुधवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में गांधी दर्शन के आगे एकत्रित कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए ‘ईडी की तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते रहे। तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी से डर चुकी है। गुजरात में कांग्रेस को मजबूत होते देख केंद्र सरकार बौखला गई है और एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस नेता न दबेंगे, न डरेंगे। हम जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की इस साजिश का विरोध करते रहेंगे।प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती से मैदान में डटे रहेंगे। ईडी जैसी संस्थाएं अब राजनीतिक हथियार बन चुकी हैं, जिनके खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस मौके पर सम मुराद फकीर, कुंदन कुमावत, मीठालाल मोहता, धर्मेन्द्र आचार्य, नारायण रंगा, सुमार खान, अमर सिंह सोढ़ा, जसवंत सिंह भाटी, प्रेम भार्गव, बालाराम धनदेव, चंद्र प्रकाश पुरोहित, रेशमाराम भील, रमेंश खत्री, उपेन्द्र आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।