जैसलमेर

कांग्रेस सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन किया, हम सुधार करने में जुटे: दिया कुमारी

जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में भाग लेने जैसलमेर पहुंची प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में वित्तीय कुप्रबंधन किया। हमारी सरकार अब इसे सही करने में जुटी है।

जैसलमेरDec 20, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में भाग लेने जैसलमेर पहुंची प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में वित्तीय कुप्रबंधन किया। हमारी सरकार अब इसे सही करने में जुटी है। हमारा प्रयास है कि केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ सही तरीके से पात्र लोगों तक पहुंचे और उन्हें डबल इंजन सरकार का लाभ मिले। दिया कुमारी शुक्रवार को जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां उनका स्थानीय प्रशासन और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पत्रकारों के साथ एयरपोर्ट और होटल के बाहर संक्षिप्त बातचीत में दिया कुमारी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक राजस्थान में हो रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर जैसलमेर बहुत सुंदर दिख रहा है और यह सुंदर है भी। उन्होंने कहा कि प्री-बजट बैठक में हम राजस्थान की केंद्रीय बजट से अपेक्षाओं के संबंध में अपना पक्ष रखेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर

दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार बहुत गंभीर है। गत दिनों राइजिंग राजस्थान की समिट में प्रधानमंत्री ने भी कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान में बहुत संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि अधिक से अधिक पर्यटक राजस्थान आएं। यहां नए पर्यटन स्थलों का विकास हो, कनेक्टिविटी बढ़े और सुविधाओं का विस्तार किया जाए। दिया कुमारी ने जयपुर में शुक्रवार तडक़े हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है, उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तत्परता से स्थिति को संभाला है।

राहुल गांधी व कांग्रेस पर हमला

दिया कुमारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, वे और उनकी पार्टी सिर्फ नाटक कर रहे हैं। अब मारपीट भी करने लगे हैं। प्रदेश और देश की जनता ने उन्हें पहले ही जवाब दे दिया है, अब किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सिविल एयरपोर्ट पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी सहित भाजपा नेताओं ने उनका अभिनन्दन किया। उपमुख्यमंत्री के सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की। उपमुख्यमंत्री का होटल पहुंचने पर वित्त सचिव (राजस्व) डॉ. रवि कुमार सुरपुर, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

Hindi News / Jaisalmer / कांग्रेस सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन किया, हम सुधार करने में जुटे: दिया कुमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.