जैसलमेर

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का अभिनंदन, की जैसलमेर रेल सेवा विस्तार करने की मांग

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का अभिनंदन, की जैसलमेर रेल सेवा विस्तार करने की मांग

जैसलमेरAug 21, 2021 / 08:34 pm

Deepak Vyas

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का अभिनंदन, की जैसलमेर रेल सेवा विस्तार करने की मांग

जैसलमेर. जोधपुर रेलवे मंडल की परामर्श दात्री समिति के सदस्य कमल ओझा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद शर्मा के जैसलमेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट किया। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने महाप्रबंधक आनंद शर्मा का साफा पहनाकर सम्मान किया। परामर्श दात्री समिति सदस्य कमल औझा ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन की जीवनदायिनी जैसलमेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कोविड के चलते बंद किया गया था, लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने से इस रेल सेवा को पुन: तत्काल पूर्व निर्धारित शेड्यूल अनुसार ही बहाल करते हुए जैसलमेर से जोधपुर जयपुर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करवाई जाए। इस अवसर पर जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम गीतिका पांडे का भी जैसलमेर पहुंचने पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट किया।
ज्ञापन में मांग की गई कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन से सानू लाइम स्टोन का लदान बंद हो चुका है जिससे कहीं ट्रैक खाली हो चुके हैं, उन पर नए प्लेटफार्म बनाकर जोधपुर से लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेन है, जो दिन में वहां खड़ी होती है। उन्हें जैसलमेर से संचालित किया जा सकता है। इसके साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन के लिए जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर वाशिंग सर्विस सेंटर का भी निर्माण कराने की भी मांग की। स्वागत करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला महामंत्री सुशील व्यास, मण्डल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, आईटी संयोजक ग्रिल भाटिया, युवा नेता नरेंद्र व्यास, उदयसिंह बडोडा गांव, आकाश ओझा, जैसलमेर माइनिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जुगल बोहरा, हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के लक्ष्मीनारायण श्रीमाली आदि मौैजूद थे।

Hindi News / Jaisalmer / उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का अभिनंदन, की जैसलमेर रेल सेवा विस्तार करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.