जैसलमेर

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण

-सम ब्लॉकस्तरीय कार्यक्रम हुआ खुहड़ी में-पौधारोपण कर किया गया बा-बापू वाटिका का आगाज

जैसलमेरAug 13, 2021 / 08:47 pm

Deepak Vyas

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण

जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बा-बापू वाटिका स्थापना का सम ब्लॉक स्तरीय समारोह गुरुवार को जैसलमेर जिले के खुहड़ी में आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने महात्मा गांधी के विचारों और उपदेशों को जीवन में उतारते हुए लोक मंगल एवं समग्र विकास में भागीदारी निभाने के लिए समर्पित प्रयासों में जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर पौधारोपण कर बा.बापू वाटिका स्थापना का आगाज किया गया और अतिथियों द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई और पौधों के सुरक्षित पल्लवन से लेकर वृक्ष के रूप में संवर्धित करने का संकल्प ग्रहण किया गया।
वक्ताओं ने घर-घर औषधि योजना की जानकारी देेते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने घरों पर औषधीय पौधे लगाएं और सेहत की रक्षा के प्रयासों को सम्बल दें। कोरोना महामारी ने औषधीय पादपों और स्वास्थ्य रक्षा के मूल मर्म को अच्छी तरह बता दिया है। इसे देखते हुए औषधीय पौधारोपण अभियान को जन अभियान बनाएं।
इन्होंने किया पौधारोपण
बा.बापू वाटिका के शुभारंभ अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीएपूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सम पंचायत समिति के प्रधान तनेसिंह सोढ़ा, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, जिला सह संयोजक रूपचंद सोनी, जिला परिषद सदस्य दरिया कंवर, खुहड़ी सरपंच महेन्द्र कंवर, उप वन संरक्षक जीके वर्मा, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, उप प्रधान सवाईसिंह, गांधी दर्शन समिति के शंकरसिंह करड़ा, दिलीपसिंह सोलंकी, अमृत विश्नोई, अकरम मेहर, पूर्व सरपंच देवकाराम माली, गजेन्द्रसिंह रावलोत, बीदा सरपंच लियाकत अली आदि ने पौधरोपण किया।

Hindi News / Jaisalmer / पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.