जैसलमेर

स्वर्णनगरी में सर्द हवाओं ने दिन भर सताया

स्वर्णनगरी में सर्दी अब रात के साथ दिन के समय भी लोगों को सताने लगी है। गुरुवार को दिन भर सर्द हवाओं के प्रवाह के चलते लोग धूप की तलाश करते नजर आए।

जैसलमेरDec 19, 2024 / 08:29 pm

Deepak Vyas

dsd

स्वर्णनगरी में सर्दी अब रात के साथ दिन के समय भी लोगों को सताने लगी है। गुरुवार को दिन भर सर्द हवाओं के प्रवाह के चलते लोग धूप की तलाश करते नजर आए। छांव में आते ही हवाएं उन्हें बेचैन कर रही थी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनतम 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो गत बुधवार को क्रमश: 22.7 व 7.1 डिग्री रहा था। दिन में हवाओं के चलने से सर्दी का असर बढ़ा है वहीं शाम से वातावरण और ज्यादा ठंडा हो गया। कई लोगों ने विशेषकर बुजुर्गों ने घरों में हीटर चला कर स्वयं को राहत दिलाई वहीं सडक़ों व गलियों में अलाव तापने वालों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। शहर भ्रमण पर आए हुए सैलानियों को मोटे ऊनी कपड़ों में लिपट कर होटलों से बाहर निकलना पड़ रहा है वहीं कई ऐसे सैलानी भी हैं, जिन्हें यहां की सर्दी के बारे में पूर्वानुमान नहीं था, लिहाजा वे गर्म कपड़ों के बिना ठिठुरते नजर आते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में सर्द हवाओं ने दिन भर सताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.