जैसलमेर

सताने लगा सर्द मौसम का सितम,जैसलमेर में 6.8 व चांधन में 1.5 डिग्री रहा तापमान

जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्द मौसम का सितम अब दु:खदायी बनने लगा है। शरीर को गला देने वाली सर्द हवाओं से हर कोई त्रस्त है। रात के समय बाजारों से रौनक गायब होने लगी है, तो दिन में भी बाजार देरी से खुलने लगे हैं। अस्पताल व निजी क्लिनिकों मे मरीजों की भीड़ देखकर मौसमी बीमारियों के सितम का अनुमान लगाया जा सकता है।

जैसलमेरDec 18, 2019 / 07:49 pm

Deepak Vyas

सताने लगा सर्द मौसम का सितम,जैसलमेर में 6.8 व चांधन में 1.5 डिग्री रहा तापमान

जैसलमेर. जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्द मौसम का सितम अब दु:खदायी बनने लगा है। शरीर को गला देने वाली सर्द हवाओं से हर कोई त्रस्त है। रात के समय बाजारों से रौनक गायब होने लगी है, तो दिन में भी बाजार देरी से खुलने लगे हैं। अस्पताल व निजी क्लिनिकों मे मरीजों की भीड़ देखकर मौसमी बीमारियों के सितम का अनुमान लगाया जा सकता है। सर्द मौसम में आमजन की दिनचर्या में बदलाव आया है, वहीं लोगों की परेशानियों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई सड़क मार्गों के किनारे व मुख्य चौराहों पर लोग अल-सुबह व शाम को अलाव तापते देखे जा सकते हैं। जाड़े की सर्द हवाओं ने यहां के बाशिंदों को जकड़ रखा है। जैसलमेर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.8 व चांधन में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री रहा। बुधवार को पूरे दिन सर्द मौसम बना रहा। दोपहर में भी खिली धूप लोगों को राहत नहीं दिला पाई। शाम को सर्दी के तेवर सुस्त पड़ते ही सर्द हवाओं ने एक बार फिर असर दिखाना शुरू कर दिया।
चांधन. शीत लहर के सितम से कस्बा आज भी प्रभावित रहा। हालाकी न्युनतम तापमान में कल से कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन मामूली बढ़ोतरी सर्दी के असर को कम नहीं कर सकी। कस्बे का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया । तापमान के शून्य के आसपास रहने से सर्दी अभी भी आम जन को प्रभावित कर रही है। विशेषकर रात व अल सुबह ठंड का असर अधिक रहने से आमजन परेशान हो रहे है । धूप निकलने के बाद ही लोगो की दिनचर्या शुरु हो पा रही है। कड़ाके की ठंड में लोगों को दिन मे भी आग का सहारा लेना पड रहा है। सुबह बस स्टैण्ड व अन्य जगहों पर लोग आग के सहारे ही सर्दी से बच रहे है। दिन के ढलते ही लोग घरो मे दुबकने को मजबूर हो रहे है। यहांं के कृषि फार्मों में हालात और भी खराब है। किसान लोगों फसलों की देखभाल व पानी देने मे परेशानी आ रही है।

Hindi News / Jaisalmer / सताने लगा सर्द मौसम का सितम,जैसलमेर में 6.8 व चांधन में 1.5 डिग्री रहा तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.