जैसलमेर

सर्द हवाओं से बढऩे लगी ठिठुरन, अधिकतम तापमान गिरा

 स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्द हवाओं का प्रवाह होने से शीत ऋतु का अहसास गहरा गया है। अलसुबह से तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ। जिससे स्कूली बच्चों व अन्य सडक़ों पर निकले लोगों को परेशानियां पेश आई।

जैसलमेरDec 16, 2024 / 08:40 pm

Deepak Vyas

 स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्द हवाओं का प्रवाह होने से शीत ऋतु का अहसास गहरा गया है। अलसुबह से तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ। जिससे स्कूली बच्चों व अन्य सडक़ों पर निकले लोगों को परेशानियां पेश आई। हालांकि दिन में धूप खिली लेकिन उसमें एक दिन पहले जैसी गरमाहट का अभाव रहा। इसी वजह से अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट आई। सोमवार को मौसम विभाग ने जैसलमेर का अधिकतम तापमान 24.2 व न्यूनतम 6.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जो गत रविवार को क्रमश: 26.0 व 5.8 डिग्री रहा था। लगातार सर्दी के एक स्तर पर बने रहने के बाद अब आगामी कुछ दिनों में कड़ाके की ठंडक का अनुमान मौसम के जानकारों ने व्यक्त किया है। सुबह और शाम से रात तक लोग सडक़ों व गलियों में अलाव ताप कर सर्द वातावरण में राहत पाने का प्रयास करते नजर आते हैं। सर्दी का असर बढऩे से सिंकी हुई मूंगफली और उससे व तिल से बनने वाली चिक्की, गजक और रेवड़ी जैसे व्यंजनों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। लोग अलग-अलग स्थानों से सर्दी का मेवा कहलाने वाले इन खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते नअर आ जाते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / सर्द हवाओं से बढऩे लगी ठिठुरन, अधिकतम तापमान गिरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.