जैसलमेर

नवीन के घर पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

नवीन के घर पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

जैसलमेरAug 04, 2021 / 02:35 pm

Deepak Vyas

नवीन के घर पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

जैसलमेर. बाल कल्याण समिति ने 13 वर्षीय नि:शक्त बालक नवीन की सुध लेेने घर पर दल भेजा। राजस्थान पत्रिका में 3 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित इतना रोऊं कि ईश्वर भी रो उठे…समाचार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने संज्ञान लिया। उन्होंने टीम गठित की, जिसे नि:शक्त बालक नवीन के घर भेजा। टीम ने बालक की काउंसलिंग कर उसके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी सामने आई कि बालक पूर्णरूप से विशेषयोग्यजन है और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बालक के पिता का कुछ समय पूर्व देहांत होने के बाद घर में बड़ा भाई व माता उसकी देखरेख करती है। बालक चेतन ने बताया कि भाई का इलाज करवाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में अमीन खां ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बालक का पूर्ण उपचार एवं चिकित्सा सुविधा के लिए टीम गठित कर बालक का इलाज करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बालक को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किए जाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Jaisalmer / नवीन के घर पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.