जैसलमेर

पुलिस बेड़े में बदलाव: 4 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक इधर-उधर

सीमांत जैसलमेर जिले के पुलिस बेड़े में अधिकारी स्तर पर बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर 4 निरीक्षकों और 9 उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया।

जैसलमेरNov 27, 2024 / 08:23 pm

Deepak Vyas

सीमांत जैसलमेर जिले के पुलिस बेड़े में अधिकारी स्तर पर बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर 4 निरीक्षकों और 9 उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया। इसके तहत पिछले कई महीनों से पोकरण में थानाधिकारी के रिक्त चल रहे पद पर निरीक्षक जयकिशन सोनी को लगाया गया है। उन्हें रामगढ़ थाना से पोकरण भेजा गया है। इसी तरह से निरीक्षक उगमराज सोनी को सांकड़ा से साइबर पुलिस थाना जैसलमेर, निरीक्षक नाथुसिंह को अपराध शाखा से पुलिस थाना सांकड़ा और नरेंद्र पंवार को पुलिस लाइन से पीटीएम पुलिस थानाधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है।

चौधरी को यातायात की कमान

इसी तरह से 9 उपनिरीक्षकों को भी बदला गया है। इसके तहत मनीष चौधरी को यातायात शाखा जैसलमेर का प्रभारी लगाया गया है, वे इससे पहले पुलिस लाइन में कार्यरत थे। ऐसे ही ओमप्रकाश को फलसूंड से रामगढ़, ओमाराम को सम से फलसूंड, सुरजाराम को झिनझिनियाली से सम, सज्जनसिंह को अस्पताल चौकी से झिनझिनियाली, भारमल को गांधी कॉलोनी चौकी से खुहड़ी, राजेंद्र कुमार को खुहड़ी से लाठी, नरेन्द्रसिंह को मानव त.वि. प्रकोष्ठ से म्याजलार और ओम करण को पुलिस लाइन से पुलिस थाना तनोट का थानाधिकारी लगाया गया है।

प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण

निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं। पोकरण में पद रिक्त चल रहा था, उसे भरा गया है। सभी तबादले मुख्यालय से अनुमति लेकर किए गए हैं।

Hindi News / Jaisalmer / पुलिस बेड़े में बदलाव: 4 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक इधर-उधर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.