जैसलमेर

मनाया कारगिल विजय दिवस

मनाया कारगिल विजय दिवस

जैसलमेरJul 27, 2021 / 01:23 pm

Deepak Vyas

मनाया कारगिल विजय दिवस

पोकरण. कस्बे के शक्तिस्थल के सामने राष्ट्रीय ध्वज के नीचे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की ओर से शक्तिस्थल के सामने स्थित 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा भारत माता की जय के नारे लगाकर राष्ट्रगान का गायन किया गया। इससे पूर्व फतेह मंजिल में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा के मुख्य आतिथ्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास विश्रोई की अध्यक्षता व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंगा ने कहा कि भारत की सेनाओं पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है तथा सैनिकों के त्याग व बलिदान की बदोलत ही राष्ट्र की एकता व अखंडता अक्षुण्य है। उन्होंने कहा कि थल, जल व वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल की बदोलत ही देश की सीमाएं व राष्ट्र सुरक्षित है। उन्होंने 1999 में हुए कारगिल युद्ध व उसमें भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस के कारण हुई विजय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसी दिवस को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रत्येक भारतवासी से सैनिकों का सम्मान करने तथा देश के स्वाभिमान, एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्रोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ व वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मांगीलाल विश्रोई, सरपंच फजलदीन माड़वा, हेमंत पालीवाल, गोपाल जोशी, लक्ष्मण माली, शिवप्रताप विश्रोई, आरबखां सनावड़ा, हाथीसिंह, सुमित विश्रोई, सद्दाम, मनीष व्यास सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / मनाया कारगिल विजय दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.