जैसलमेर

‘तीसरी आंख’ में मोतियाबिंद, निगरानी में बाधा

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले की परमाणु नगरी पोकरण में अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की तीसरी आंख को मानो मोतियाबिंद हो गया है।

जैसलमेरOct 18, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले की परमाणु नगरी पोकरण में अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की तीसरी आंख को मानो मोतियाबिंद हो गया है। गत लंबे समय से पोकरण में लगे 29 में से 28 सीसीटीवी कैमरे बंद है, जिन्हें चालू करवाने को लेकर जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पोकरण सामरिक सुरक्षा से महत्वपूर्ण स्थल है और संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। स्वर्णनगरी का प्रवेश द्वार होने के कारण यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग जैसलमेर जाते है। ऐसे में संदिग्ध गतिविधि, अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से मुख्य मार्गों व चौराहों पर पूर्व में 11 व दो वर्ष पूर्व 18 कुल 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वर्तमान में केवल पुलिस थाने के आगे लगे कैमरे के अलावा सभी कैमरे बंद पड़े है। ऐसे में संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना मुश्किल हो रहा है।

सांसद व विधायक मद से लगे थे 29 कैमरे

वर्ष 2017 में विधायक मद से स्वीकृत पांच लाख रुपए की राशि से जयपुर की एक कंपनी की ओर से 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसी प्रकार दो वर्ष पूर्व सांसद मद से 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन 29 कैमरों को कस्बे में मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया था। साथ ही इनका कंट्रोल रूम पुलिस थाने में स्थापित किया गया। साथ ही पुलिस थाना परिसर में लगे टॉवर पर कैमरों के एंटीना लगाए गए थे।

28 कैमरे बंद

कस्बे में लगाए गए 29 सीसीटीवी कैमरों में से 28 कैमरे खराब पड़े है। केवल एक पुलिस थाने के आगे लगा कैमरा चालू हालात में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोकरण में लगे सभी कैमरे वाईफाई से जुड़े थे। गत जुलाई 2022 में तेज बारिश व आंधी के कारण पुलिस थाने में लगा बड़ा टॉवर गिरकर धराशायी हो गया। इसी टावर पर कैमरों के लिए एंटीना लगे हुए थे। ऐसे में अब सभी कैमरे बंद है। गत कई महिनों से कैमरे बंद होने के कारण संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।

अब अभय कमांड से लगेंगे कैमरे

कस्बे में सीसीटीवी कैमरों की जरुरत को लेकर पुलिस की ओर से अभय कमांड योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया गया। पुलिस की ओर से कस्बे के मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर 50 कैमरों के लिए प्रस्ताव भिजवाय गया था, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही कस्बे में कैमरों के लिए केबल बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है। शीघ्र ही इन कैमरों के लगने से गतिविधियों पर नजर रखना आसान हो सकेगा।

Hindi News / Jaisalmer / ‘तीसरी आंख’ में मोतियाबिंद, निगरानी में बाधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.