पोकरण क्षेत्र के लवां गांव मे मंगलवार को दोपहर आपस में हुई मारपीट व झगड़े पर पुलिस में परस्पर आमने-सामने मामले दर्ज किए गए है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के लवां निवासी रोहन पुत्र कृष्णकांत पालीवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार को दोपहर उसके चाचा रमेशकुमार, भाई संतोषकुमार, अमित, सुमित व पृथ्वीराज मेघवाल घर के आगे बैठे थे। उसने व रमेशकुमार ने गांव के ही चैनसुख व धनसुख पुत्र रेंवतीलाल को वार्ड में अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा। साथ ही उनके पुराने घर के आगे दीवार कर रास्ता बंद नहीं करने की भी बात कही। जिस पर चैनसुख व धनसुख लाठी व सरिया लेकर आए और उसके चाचा रमेशकुमार के सिर पर वार किया। जिससे रमेशकुमार के सिर में गंभीर चोट लगी। इसी दौरान मुरलीधर पुत्र खेतूलाल अपनी जेसीबी लेकर तेज गति से आया और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद खेतूलाल पुत्र रामरतन, देवीलाल उर्फ देवकिशन पुत्र रामरतन भी आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकियां भी दी। इसी प्रकार लवां निवासी रेंवतीलाल पुत्र रामरतन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनका आवासीय पट्टासुद भूखंड गांव की आबादी भूमि में स्थित है। जिस पर मंगलवार को वे नींव खोदकर दीवार बना रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे संतोष पुत्र कृष्णकांत, सुनील पुत्र देवचंद, राजेश पुत्र थिरपाल, महेश पुत्र थिरपाल, मदन पुत्र कृष्णकांत एकराय होकर पट्टासुद भूखंड में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया। सुनील ने उसके भतीजे मुरलीधर पुत्र खेतूलाल के सिर पर लोहे के सरिये से वार किया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। अन्य आरोपियों के हाथों में लाठियां थी। इन लोगों ने उनके घरों पर पत्थर फैके। जिससे उनका जीवन संकट में आ गया। आरोपियों ने उसके व भतीजे बसंतकुमार के साथ भी मारपीट की। जिससे चोटें लगी। पुलिस ने दोनों मामले परस्पर आमने-सामने दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच लवां चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रवीणसिंह कर रहे है।