जैसलमेर

जिंदा युवक को मृत बता कर मोर्चरी व श्मशान भिजवाने का मामला, निलंबित चिकित्सक को जैसलमेर भेजा

प्रदेश के झुंझुनूं स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के जिंदा युवक को मृत बता कर उसे मोर्चरी और बाद में श्मशान भेजने के आरोप में निलम्बित तीन चिकित्सकों में से एक का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय जैसलमेर किया गया है।

जैसलमेरNov 22, 2024 / 08:28 pm

Deepak Vyas

प्रदेश के झुंझुनूं स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के जिंदा युवक को मृत बता कर उसे मोर्चरी और बाद में श्मशान भेजने के आरोप में निलम्बित तीन चिकित्सकों में से एक का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय जैसलमेर किया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ डॉ. संदीप पचार को भी लापरवाही का आरोपी मानते हुए निलम्बन किया गया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय जैसलमेर सीएमएचओ कार्यालय रहेगा। संदीप पचार बीडीके अस्पताल के पीएमओ पद पर कार्यरत थे। उनके अलावा निलम्बित दो अन्य चिकित्सकों डॉ. योगेश जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय बाड़मेर और डॉ. नवनीत मील का मुख्यालय सीएमएचओ जालोर किया गया है। गौरतलब है कि झुंझुनूं में एक 25 वर्षीय युवक को वहां के सरकारी अस्पताल में जीवित होने के बावजूद मृत घोषित कर दिया और उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया। आरोप है कि संभवत: कागजों में ही उसका पोस्टमार्टम भी कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया। जहां चिता पर लेते हुए युवक के जिस्म में हरकत होते देख सब चौंक गए और उसे लेकर पुन: झुंझुनूं अस्पताल पहुंचे और वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में तीन चिकित्सकों की लापरवाही सामने आने पर जिला कलक्टर झुंझुनूं ने उन्हें निलम्बित करने की कार्यवाही की।

चर्चा के केन्द्र में मुद्दा

इधर लापरवाही के आरोपी एक चिकित्सक का निलम्बन के बाद मुख्यालय जैसलमेर किए जाने पर स्थानीय लोगों के बीच यह मुद्दा चर्चा में रहा। बताया जा रहा है कि चिकित्सक केवल यहां उपस्थिति देंगे, मरीजों का उपचार नहीं करेंगे।

अभी तक नहीं आए

झुंझुनूं के निलम्बित चिकित्सक डॉ. पचार का मुख्यालय सीएमएएचओ जैसलमेर किया गया है लेकिन अभी तक वे आए नहीं हैं। नियमानुसार उनकी उपस्थिति यहीं लगेगी।

Hindi News / Jaisalmer / जिंदा युवक को मृत बता कर मोर्चरी व श्मशान भिजवाने का मामला, निलंबित चिकित्सक को जैसलमेर भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.