जैसलमेर

गाय को बचाने के फेर में बेकाबू होकर तीन बार पलटी कार, पांच जने आए चपेट में…

मोहनगढ़ क्षेत्र में सोमवार दोपहर को काणोद के पास अचानक रोड पर गाय के आ जाने से एक कार पलट ( Car Overturned in jaisalmer ) गई। हादसे में पांच जने घायल हो गए। सूचना ( road accident in jaisalmer ) मिलने के बाद 108 मौके पर पहुंची। ( jaisalmer crime news )

जैसलमेरDec 30, 2019 / 08:24 pm

abdul bari

CAR ACCIDENT IN PALI : Car Overturn : One Killed in car accident

जैसलमेर
मोहनगढ़ क्षेत्र में सोमवार दोपहर को काणोद के पास अचानक रोड पर गाय के आ जाने से एक कार पलट ( Car overturned in jaisalmer ) गई। हादसे में पांच जने घायल हो गए। सूचना ( road accident in jaisalmer ) मिलने के बाद 108 मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्साधिकारी डॉ. के. आर. पंवार की देखरेख में उपचार शुरू किया गया।
यह है पूरा मामला ( Jaisalmer Crime news )

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस हेडकांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल सतवीर मौके पर पहुंचे और घायलों से हादसे के बारे में जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक हितेश पुत्र शांति लाल उम्र 32 वर्ष निवासी बासनी जोधपुर अपने परिजनों के साथ तनोट दर्शन करने के बाद जैसलमेर से मोहनगढ़ होते हुए भड़ला की तरफ जा रहे थे। इस दौरान काणोद मोहनगढ़ के बीच सड़क पर अचानक से गाय आ गई। गाय को बचाने के फेर मेें कार बेकाबू होकर पलटी खा गई।
तीन बार पलटी कार… ( car accident )

हादसा इतना भीषण था कि कार तीन बार पलटी खा गई। हादसे के दौरान कार में सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। हितेश के सिर व चेहरे पर चोट आई। इसके अलावा दो महिलाओं व दो पुरुषों के हल्की चोटें आईं। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…

विवाहित प्रेमिका के बुलावे के बाद मुंबई से लापता हुआ था युवक! डेढ़ माह बाद इस हालत में शव

हैड कांस्टेबल ने जयपुर जाने का बहानाकर ली छुट्टी, पहुंच गया 22 किलोमीटर दूर रिश्वत लेने, ACB ने दबोचा

New Year 2020 के सेलिब्रेशन के लिए स्वर्णनगरी तैयार, जानिए क्यों उमड़ रहे हैं देसी-विदेशी सैलानी

Hindi News / Jaisalmer / गाय को बचाने के फेर में बेकाबू होकर तीन बार पलटी कार, पांच जने आए चपेट में…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.