scriptतनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे सैलानी, गाय से टकराकर पलटी कार | Car overturned after hitting a cow while going to visit Tanot Mata temple, two injured | Patrika News
जैसलमेर

तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे सैलानी, गाय से टकराकर पलटी कार

पोकरण क्षेत्र के धोलिया गांव के पास शनिवार को दोपहर एक कार गाय से टकराकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए।

जैसलमेरOct 26, 2024 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

पोकरण क्षेत्र के धोलिया गांव के पास शनिवार को दोपहर एक कार गाय से टकराकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार नागौर जिले के चार युवा तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। पोकरण से जैसलमेर जाते समय धोलिया गांव के पास अचानक सड़क पर आई गाय से कार की भिड़ंत हो गई और असंतुलित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार नागौर जिलांतर्गत मकराना के भाकरों की ढाणी निवासी रोहित (23) पुत्र चैलाराम व नागौर जिलांतर्गत बुडसू निवासी विजय (22) पुत्र चैनाराम घायल हो गए। जबकि कार सवार अन्य दो जनों को मामूली चोटें ही लगी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल व ईएमटी महिपाल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को लाठी अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण रैफर कर दिया। पोकरण में चिकित्सकों ने गंभीर हालत के कारण रोहित को जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर पोकरण पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।

Hindi News / Jaisalmer / तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे सैलानी, गाय से टकराकर पलटी कार

ट्रेंडिंग वीडियो