जैसलमेर

पुलिए से गिरकर पलटी कार, हादसा टला

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड की तरफ जा रही एक कार रविवार को दोपहर अचानक असंतुलित होकर पुलिए से नीचे गिर गई।

जैसलमेरDec 22, 2024 / 08:10 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड की तरफ जा रही एक कार रविवार को दोपहर अचानक असंतुलित होकर पुलिए से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार किसी को चोट नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार कस्बे में जैसलमेर रोड पर मदरसे से आगे पुलिया स्थित है और यहां सड़क की ऊंचाई अधिक है एवं नीचे पाइप लगाए गए है। पुलिए के नीचे गंदे पानी का नाला बहता है। इस पुलिए के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनी हुई है, लेकिन वह नाममात्र की ही है। 10-12 फीट की सुरक्षा दीवार के बाद सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढ़े है। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों के आमने-सामने आने की स्थिति में हादसे का भय बना रहता है। रविवार दोपहर बाद एक कार में सवार दो युवक कस्बे से जैसलमेर रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मदरसे से आगे पुलिए पर आगे चल रहे एक वाहन के कारण कार का एक हिस्सा पुलिए से नीचे उतर गया और कार पलट गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार युवकों को चोट नहीं लगी। ऐसे में हादसा टल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवाकर कार को सीधा किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / पुलिए से गिरकर पलटी कार, हादसा टला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.