जैसलमेर

फोटो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से दो साल तक करता रहा देह शोषण

-फलसूंड पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

जैसलमेरAug 22, 2021 / 08:03 pm

Deepak Vyas

फोटो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से दो साल तक करता रहा देह शोषण

जैसलमेर. फलसूंड थाना क्षेत्र के एक स्थान पर एक व्यक्ति विवाहिता से दो साल तक देह शोषण करता रहा। अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। गौरतलब है कि गत 9 अगस्त को पीडि़ता ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसका पति बाहर मजदूरी करने के लिए जाता हैं। पीछे मेरे मकान निर्माण में कार्य कर रहे मजदूर रूपाराम भील पुत्र डूंगराराम भील निवासी श्यामपुरा गिड़ा हाल निवासी केसुलापाना फलसूण्ड ने उसके घर में आकर मेरे अश्लील फोटो खींचे और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी रूपाराम उसके साथ करीब दो साल से लगातार देह शोषण कर रहा है। गत 2 अगस्त को उसके घर पर आकर उसने बलात्कार भी किया। इस संबंध में पेश रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
यूं चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी तथा वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में आरोपी रूपाराम भील पुत्र डूंगराराम भील निवासी श्यामपुरा गिड़ा हाल निवासी केसुलापाना फलसूण्ड को थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन कर अतिशीघ्र दस्तयाबी करने के निर्देश दिए गए। फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल ने अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण में आरोपी रूपाराम की तलाश गिड़ा, शिव, बाड़मेर, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, जोधपुर एरिया में तथा रूपाराम के रहवासी घर व निकट रिश्तेदारों में तत्परता से की। तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाहर जाने की फिराक में है, इस पर जिला साइबर सेल से कांस्टेबल भीमरावसिंह के सहयोग से रूपाराम भील को दस्तयाब किया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी रूपाराम को संबंधित न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गई। मामले में अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / फोटो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से दो साल तक करता रहा देह शोषण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.