जैसलमेर

जैसलमेर: दीयों से रोशन हुई भारत-पाक सीमा, बीएसएफ के जवानों ने हर्षोल्लास से मनाई दिवाली; देखें तस्वीरें

जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दीयों और मोमबत्तियों से सीमा को रोशन कर दिया। जवानों ने हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई।

जैसलमेरOct 31, 2024 / 05:19 pm

Suman Saurabh

दिवाली पर भारत-पाक सीमा की अग्रिम चौकियों पर दीये जलाते बीएसएफ जवान

जैसलमेर। दीपावली के अवसर पर जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दीयों और मोमबत्तियों से सीमा को रोशन कर दिया। राजस्थान फ्रंटियर के तहत मरुस्थलीय क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी देशवासियों के लिए एकता और सुरक्षा का संदेश देते हुए दीपोत्सव का पर्व मनाया। उन्होंने सीमा की अग्रिम चौकियों पर जवानों ने दीये जलाए, मिठाइयां बांटी और सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
महिला जवानों ने रंगोली बनाई, जिससे सीमाओं पर दीवाली का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। बीएसएफ ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को निश्चिंत होकर त्योहार मनाने का संदेश दिया और भरोसा दिलाय कि सीमा सुरक्षा बल हर समय देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर और सतर्क है।
बीएसएफ के महिला जवानों ने रंगोली बनाकर मनाई दिवाली
भारत-पाक सीमा पर दीये और मोमबत्तियां जलाते बीएएफ के जवान
भारत-पाक सीमा पर दीये और मोमबत्तियां जलाते बीएसएफ के जवान

पीएम मोदी ने सेना के साथ मनाई दिवाली

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में देश के जवानों के साथ मनाई। यहां पर पीएम बीएसएफ की ड्रेस में नजर आए। देश की सीमा की दुश्मन से हिफाजत करने वाले जवानों को पीएम मोदी ने मिठाई खिलाई। बता दें कि पीएम मोदी पिछले काफी सालों से दिवाली जवानों के साथ ही मनाते आए हैं। वह बतौर पीएम पहली बार कच्छ में दिवाली मनाने के लिए पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी ने 2020 में जैसलमेर में भारतीय जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
यह भी पढ़ें

बॉर्डर के पास खेत में पुलिस-बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, मिला एक पैकेट, कीमत 16 करोड़

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर: दीयों से रोशन हुई भारत-पाक सीमा, बीएसएफ के जवानों ने हर्षोल्लास से मनाई दिवाली; देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.