पहले किया झगड़ा, फिर मारपीट
दांतल निवासी दानाराम पुत्र गौरखाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह मजदूरी के लिए मोडरडी गांव में निवास करता है। उसका छोटा भाई देवाराम पोकरण में रहता है। उसके पिता गौरखाराम दांतल में ही रहते है और खेती व पशुपालन का कार्य करते है। उसकी माता छोटे भाई देवाराम के साथ पोकरण में रहती है और दांतल आती-जाती रहती है। 14 जून को उसके बहनोई रतकुडिय़ा निवासी वीराराम ने उसे फोन किया और पिता की तबीयत ठीक नहीं होने का कहकर दांतल गांव बुलाया। जब वह दांतल आया तो उसकी पुत्री तेजू से पता किया तो जानकारी मिली कि 13 जून की रात गौरखाराम व देवाराम के बीच केसीसी के रुपए जमा करवाने की बात को लेकर मोबाइल पर झगड़ा हुआ। देवाराम गुस्सा होकर पोकरण से बाइक लेकर दांतल गांव आया और पिता के साथ झगड़ा कर मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही लाठी से मारपीट भी की। जिसके कारण उसके पिता गौरखाराम के शरीर परे चोटें आई और वे बेहोश होकर गिर गए। देवाराम पुन: पोकरण चला गया। 14 जून की सुबह उसके पिता उठे तो बताया कि सिर में दर्द हो रहा है और चक्कर आ रहे है। इसके बाद उन्होंने बोलना बंद कर दिया। उसकी मां व परिवारजन पोकरण से दांतल आए, तब तक उसके पिता की मौत हो गई थी। जब उसने देखा तो कान से खून आ रहा था और शरीर पर चोटों के निशान थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके भाई देवाराम ने पिता के साथ मारपीट की और गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई कर रहे है।