भाजपा ने पोकरण व नोख में जुलूस निकालकर जताया रोष, राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन
पोकरण. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल स्तर पर किए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत गुरुवार को पोकरण व नोख में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब हैै कि भाजपा की ओर से जिलेभर में मंडल स्तर पर आंदोलन कर राज्य में नीत कांग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को भाजपा नगर मंडल व सांकड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से कस्बे में विरोध प्रदर्शन किया गया। कस्बे के गांधी चौक में गुरुवार को सुबह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां आंदोलन के मंडल प्रभारी व जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष रामसिंह सनावड़ा के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, शैतानसिंह राठौड़, जुगलकिशोर व्यास, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार, आईदानसिंह, प्रेम ओड सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में रवाना हुए तथा फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
हर मोर्चे पर विफल है राज्य सरकार
उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महंत प्रतापपुरी महाराज, शैतानसिंह, मंडल प्रभारी मदनसिंह, जुगलकिशोर, आईदानसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गत ढाई वर्षों में राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश सरकार पानी, बिजली जैसी मूलभूत सेवाओं का भी सुचारु संचालन नहीं कर पा रही है। पोकरण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। समय पर शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। भूमिहीनों को भूमि आवंटन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रिण क्षेत्र में मिट्टी खुदाई कर गड्ढ़े किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन सरकार व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे आमजन में रोष व्याप्त है।
राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
जुलूस के रूप में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारु करने, बढ़ाई गई बिजली दरों को कम कर राहत दिलाने, कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पानी की आपूर्ति करने, उपनिवेशन क्षेत्र में कंपनियों को प्रस्तावित भूमि आवंटन को रोकने व भूमिहीनों को जमीन दिलाने, विधायक मद से 10 लाख रुपए की राशि से शिवपुरा में अवैध रूप से हो रही चारदीवारी के कार्य को रुकवाने, रिण क्षेत्र में हो रही मिट्टी की खुदाई के कार्य को बंद करवाने, कोरोना से हुई मौत के बाद आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
Hindi News / Jaisalmer / भाजपा ने पोकरण व नोख में जुलूस निकालकर जताया रोष, राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन