जैसलमेर

खबरदार, खुले में कचरा डाला तो भरना होगा 75 से 2500 रुपए तक का जुर्माना

जैसलमेर में अब सडक़ या गली से लेकर खुले में कचरा फैलाने वालों पर अलग-अलग श्रेणियों के तहत 75 रुपए प्रतिदिन से 2500 रुपए प्रतिदिन तक की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी।

जैसलमेरNov 06, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर में अब सडक़ या गली से लेकर खुले में कचरा फैलाने वालों पर अलग-अलग श्रेणियों के तहत 75 रुपए प्रतिदिन से 2500 रुपए प्रतिदिन तक की जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। स्वर्णनगरी जैसलमेर को साफ-सुथरा बनाए रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की कार्यवाहियों को अंजाम देने के लिए जैसलमेर नगरपरिषद ने कुल 26 प्रकार की ऐसी गतिविधियों पर नगद राशि का जुर्माना लगाने का ऐलान किया। ये वे गतिविधियां हैं, जिनसे स्वर्णनगरी की स्वच्छता प्रभावित होती है और अन्य तरह की अव्यवस्थाएं पनपती है। नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि विभिन्न तरह के जुर्माना लगाए जाने संबंधी अधिसूचना साल 2019 में स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से जारी की जा चुकी है। अधिसूचना के अनुसार उपविधियों का उल्लंघन किए जाने संबंधी कृत्यों के लिए मौके पर जुर्माना राशि वसूल की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / खबरदार, खुले में कचरा डाला तो भरना होगा 75 से 2500 रुपए तक का जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.