27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालसभाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित,विद्यार्थयों ने उत्साह से लिया भाग

सरकारी विद्यालयों में शनिवार व अमावस्या के मौके पर आयोजित वृहद बालसभाओं के आयोजन के अंतर्गत स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रधानाचार्य राजकुमार विश्रोई की अध्यक्षता व व्यवसायी अभयकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बालसभा का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
Bal sabha organized in government schools of jaisalmer

बालसभाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित,विद्यार्थयों ने उत्साह से लिया भाग

जैसलमेर/पोकरण. सरकारी विद्यालयों में शनिवार व अमावस्या के मौके पर आयोजित वृहद बालसभाओं के आयोजन के अंतर्गत स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रधानाचार्य राजकुमार विश्रोई की अध्यक्षता व व्यवसायी अभयकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बालसभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने चरखे का मॉडल बनाया गया व गांधी से संबंधित चित्र प्रदर्शनी तैयार की गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। सज्जनसिंह रतनू व राजीव छंगाणी के निर्देशन में अंधविश्वास एवं विज्ञान विषय, महाराणा प्रताप व भामाशाह के जीवन पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। व्याख्याता हासमदीन व नारायणसिंह के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मनोहर जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्श, सिद्धांतों, सत्य व अहिंसा के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर विस्तारपूर्वक वार्ता दी। मानासर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसीबीईओ विष्णुकुमार छंगाणी, पिरामल फाउण्डेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मनीष विश्रोई के आतिथ्य में आयोजित बालसभा में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसीबीईओ छंगाणी ने राजीव गांधी केरियर पोर्टल, शाला दर्पण, शिक्षा विभाग की छात्रवृति योजना के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश ने धन्यवाद दिया। क्षेत्र के गोमट गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालसभा के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय विकास व शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। मरुगंधा परियोजना के द्वारकाराम ने परियोजना के कार्यों की जानकारी दी।
मदासर. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर परिसर में शनिवार को बालसभा का आयोजन किया गया। व्याख्याता भागीरथराम व कपिलदेव ने पॉलीथिन मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। शिक्षक अनिलकुमार, मोहनराम, भंवरलाल, जुगलकिशोर, फकीराराम, नरेशचंद्र, मनीषकुमार ने विचार रखे।
फलसूण्ड. क्षेत्र के सऊओ की ढाणी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालसभा व एसएमसी अध्यक्ष बाबूराम सऊ की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बैठक में शैक्षणिक विकास को लेकर चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक रामचंद्र चौधरी ने धन्यवाद दिया।
रामदेवरा. क्षेत्र के दिधु गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालसभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी प्रकार विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से जगमालसिंह को अध्यक्ष व नारायणसिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में विद्यालय विकास, शैक्षणिक उत्थान आदि विषयों पर चर्चा की गई।