scriptVideo: बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा | Bajrang Dal took out Akhand Bharat Sankalp Kanwar Yatra | Patrika News
जैसलमेर

Video: बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा

बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा

जैसलमेरAug 14, 2023 / 08:53 pm

Deepak Vyas

बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा

बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा

जैसलमेर. बजरंग दल की ओर से अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में पुरुषोत्तम श्रावण माह का सोमवार भी होने से हिन्दू श्रद्धालुओं में बड़ी मान्यता है। श्रावण माह में पवित्र जल कांवड़ में लेकर महादेव भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। बजरंग दल नगर संयोजक रघुवीरसिंह ने बताया कि संयुक्त अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर के प्राचीन नागा देव भारती के ठिकाने से संपूर्ण बाजार होते हुए शहर के देवचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। देवचन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। उसके बाद अखंड भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया तथा अखंड भारत का पूजन किया गया। इस अवसर पर विहिप बाड़मेर विभाग के मंत्री पवन वैष्णव ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं श्रेष्ठ संस्कृति है। प्राचीन भारत बहुत बड़े क्षेत्र तक फैला हुआ था, लेकिन कई टुकड़ों के उपरांत शेष बचा भारत हमें दिखाई दे रहा है। कभी अफगानिस्तान, म्यांमार, तिब्बत, पाकिस्तान, पश्चिम बंगाल, श्रीलंका, तिब्बत, नेपाल, भूटान आदि देश भारत का हिस्सा थे जो कि आज भारत से अलग देश के रूप में दिखाई दे रहे है। पवन वैष्णव ने कहा कि जिस प्रकार यहूदी अपने देश से निकाले जाने के बाद प्रतिवर्ष मिलने पर एक ही संकल्प करते थे कि वे अगली बार यरूशलम में मिलेंगे और आखिर में आज यरूशलम पर उनका अधिकार हो गया। बजरंग दल द्वारा कांवड़ यात्रा करके पवित्र जलाभिषेक कर भगवान शिव से प्रार्थना की गई कि भगवान शिव अतिशीघ्र अखंड भारत के संकल्प को पूरा करे। इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा ने युवा शक्ति से आह्वान किया राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए बजरंग दल से जुडऩे का आह्वान करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Jaisalmer / Video: बजरंग दल ने निकाली अखंड, भारत संकल्प कांवड़ यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो