जैसलमेर

केन्द्र पर करवाई गोद भराई, योजनाओं की दी जानकारी

केन्द्र पर करवाई गोद भराई, योजनाओं की दी जानकारी

जैसलमेरJul 09, 2021 / 12:56 pm

Deepak Vyas

केन्द्र पर करवाई गोद भराई, योजनाओं की दी जानकारी

पोकरण. क्षेत्र के नया सांकड़ा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सामुदायिक उत्सव के तहत गुरुवार को गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, राष्ट्रीय पोषण मिशन के परियोजना सहायक इस्लामखां, एएनएम ममता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरणकंवर, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोरमेशन अधिकारी अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। गोद भराई कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने माला पहनाकर, श्रीफल भेंटकर व गुड़ खिलाकर गोद भराई की रस्म अदा करवाई। उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अनुकूल व्यवहार करने, सरकार की गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, भीड़ से दूर रहने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने की बात कही तथा गाइडलाइन को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका प्रचार प्रसार करने व पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने की बात कही। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने गर्भवती महिलाओं को पूरी जांच करवाने, संस्थागत प्रसव करवाने, धात्री महिलाओं को छह माह तक शिशु को स्तनपान करवाने, छह माह के बाद ऊपरी आहार देने को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Hindi News / Jaisalmer / केन्द्र पर करवाई गोद भराई, योजनाओं की दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.