जैसलमेर

डेढ़ क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

दीपों के पावन पर्व दीपोत्सव पर जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव का दरबार डेढ़ क्विंटल के विविध प्रकार के फूलों से सजाया गया है।

जैसलमेरOct 29, 2024 / 08:19 pm

Deepak Vyas

दीपों के पावन पर्व दीपोत्सव पर जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव का दरबार डेढ़ क्विंटल के विविध प्रकार के फूलों से सजाया गया है। ऐसे में दीपावली पर्व पर बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले भक्तों को यहां अनूठा आकर्षक नजारा देखने को मिल रहा है। पुष्कर से आए जीवनराम माली की ओर से वर्ष में तीन बार बाबा के मंदिर को विविध प्रकार के फूलों से सजाया जाता है। इसी कड़ी में दीपावली के पावन अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रामदेवरा पहुंचे जीवनलाल माली ने बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर को विविध प्रकार के फूलों से सजाया। विविध प्रकार के फूल की भीनी भीनी सुगंध दूर से ही यहां आने वाले भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दे रही है। पुष्कर से आए जीवनलाल ने बताया कि एक दर्जन से भी अधिक प्रजाति के अलग-अलग फूल विशेष रूप से मंगाए गए हैं। जिनमे गेंदा, कमल, गुलाब, कलकती, पिंक रोज सहित अन्य फूल शामिल है। गत 12 घंटे से भी अधिक समय से एक दर्जन से अधिक कारीगर अपने हाथों से अलग-अलग डिजाइन बनाकर मुख्य प्रवेश द्वार समाधि स्थल कचहरी परिसर सहित अन्य स्थानों पर फूल लगाकर यहां की सुंदरता में चार चांद लगा दिए है। दीपावली पर बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए देश भर से लाखों लोग यहां आएंगे। ऐसे में विशेष रूप से की गई लाइटिंग के साथ-साथ यहां पर फूलों की सुगंध यात्रियों का मन दूर से ही मोह लेती है। अपने परिवार जनों के साथ बाबा की समाधि के दर्शन करने पहुंचे लोग यहां पर फूलों के साथ सेल्फी लेकर यादगार स्वरूप अपने यादों को सहेज कर भी साथ रख रहे हैं। दीपोत्सव पर्व पर बाबा का दरबार विशेष रूप से की गई सजावट के कारण लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। समाधि स्थल के अंदर घुसते फूलों की खुशबू यात्रियों का मन मोह रही है।

Hindi News / Jaisalmer / डेढ़ क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.