जैसलमेर

बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, अंबेडकर भवन का किया लोकार्पण

– केबिनेट मंत्री व विधायक सहित अन्य अतिथियों ने संविधान की रक्षा के लिए कार्य करने का किया आह्वान

जैसलमेरAug 21, 2020 / 02:54 pm

Deepak Vyas

बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, अंबेडकर भवन का किया लोकार्पण

पोकरण. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीब, दलित, शोषित सहित सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा उसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने गुरुवार को स्थानीय अंबेडकर सर्किल पर नगरपालिका की ओर से स्थापित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह में बतौैर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर राष्ट्र के सभी वर्गों को न्याय दिलाया। बाबा साहब ने सकारात्मक सोच के साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जो कार्य किए, उसी से राष्ट्र को मजबूती मिली। उन्होंने बाबा साहब की सोच को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के मौके पर प्रदेशभर में इन्दिरा रसोई योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत लोगों को आठ रुपए में भरपेट भोजन करवाया जाएगा। जिससे आम गरीब को राहत मिलेगी।
विपक्ष सरकारों को अस्थिर करने का कर रहा है प्रयास
उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य कर रही है, वहीं विपक्ष लोकतंत्र की हत्या के प्रयास कर रहा है। पूरे देशभर में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने, उन्हें सत्ता से बेदखल कर जनादेश का अपमान कर रही है। उन्होंने बाबा साहब के बनाए धर्म निरपेक्ष संविधान की रक्षा करने का आह्वान करते हुए बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए नगरपालिका का आभार जताया व सभी को बधाई देते हुए पोकरण क्षेत्र में विकास कार्यों का भरोसा दिलाया।
प्रतिमा का वादा किया पूरा
इस मौके पर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा गत लम्बे समय से खंडित व कपड़े में ढकी पड़ी थी तथा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा लगाने का वादा किया था। उसी वादे के अनुरूप नगरपालिका केे सहयोग से प्रतिमा लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जब संविधान मजबूत होगी, तभी राष्ट्र का लोकतंत्र भी मजबूत होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ ताकतेंं बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने गत दिनों राजस्थान में चले सियासी उठापटक को लेकर कहा कि जनता की ताकत की बदोलत विपक्ष की ओर से रचे गए षड्यंत्र की हार हुई तथा लोकतंत्र व सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा कि विश्वभर में कोरोना जैसी महामारी चल रही है। जिससे लडऩे के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से इस महामारी से अपने आप को बचाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि थोड़ी-सी असावधानी व चूक भारी पड़ सकती है। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण के लिए दलित संगठनों को बधाई देते हुए नगरपालिका का आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, अंबेडकर भवन का किया लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.