जैसलमेर

शैक्षणिक पर्यटन का आकर्षण: देश-प्रदेश के विद्यार्थियों से गुलजार स्वर्णनगरी

स्वर्णनगरी का ऐतिहासिक दुर्ग सहित एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल देश भर से आए विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

जैसलमेरOct 26, 2024 / 08:31 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी का ऐतिहासिक दुर्ग सहित एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल देश भर से आए विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अलग-अलग विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए ये विद्यार्थी जैसलमेर की कलात्मक विरासत, लोक संस्कृति और स्थापत्य की अद्भुत बारीकियों को करीब से देखने और समझने में लगे हैं। उनकी उत्सुकता और लगन से शहर में शिक्षा और पर्यटन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की संकरी सर्पिल घाटियां, जहां कदम-कदम पर इतिहास सजीव हो उठता है, विद्यार्थियों के लिए खास आकर्षण का स्थान बनी हुई हैं। ऐतिहासिक सोनार किले के भीतर की गलियों में घूमते हुए और हर ओर से सुनहरे पत्थरों की छटा में ढली इस विरासत को निहारते हुए विद्यार्थी अपनी अविस्मरणीय स्मृतियों में नई कहानियां बुन रहे हैं। यहां की शांति और स्थायित्व उन्हें आधुनिक जीवन के शोर-शराबे से दूर, कुछ पल ठहरने का अवसर दे रहा है।

कला और संस्कृति का संगम: रचनात्मकता को कर रहा प्रेरित

शहर की ऐतिहासिक पटवा हवेली और जैन मंदिरों की जटिल नक्काशी और कला की गहराइयों को देखकर विद्यार्थी अवाक रह जाते हैं। इन स्थानों पर उनकी रचनात्मकता जैसे जागृत हो उठती है। कई छात्र इन स्थलों की सुंदरता को कैमरे में कैद करते हैं तो कुछ स्केच बनाते हैं। वे यहां से प्रेरणा लेकर अपने भीतर छुपी रचनात्मकता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना सजाते हैं।

भविष्य की यात्रा: जैसलमेर से मिली प्रेरणा

कोलकाता से आई रचना, सुवर्णा, सुचिता बताती है कि यहां आकर उन्हें मिला अनुभव न केवल उनकी शैक्षिक यात्रा का हिस्सा है, बल्कि यह उन्हें भविष्य में देश की सांस्कृतिक धरोहर को समझने और सराहने के लिए प्रेरित करता है। वे अपने साथ इस ऐतिहासिक नगरी की छवियों, यहां बिताए सुकून के पलों और यहां के अद्वितीय सौंदर्य को लेकर लौटते हैं। इस तरह जैसलमेर उनकी स्मृतियों में बस जाती है, जिससे न केवल उनकाए बल्कि उनके परिवार और मित्रों का ध्यान भी स्वर्णनगरी की ओर आकर्षित होता है।

फैक्ट फाइल

-12 से अधिक पर्यटन स्थल विख्यात है जैसलमेर के

-868 वर्ष पुराना है ऐतिहासिक सोनार किला
-8 लाख पर्यटक हर वर्ष निहारने पहुंचते है स्वर्णनगरी

-35 हजार के करीब विद्यार्थी पहुंचते है शैक्षणिक भ्रमण के लिए

मशहूर हो रहा शैक्षणिक पर्यटन

शैक्षणिक भ्रमण के लिए जैसलमेर लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसका अच्छा असर शेष पर्यटन पर भी पड़ रहा है। बच्चे यहां घूमने के बाद अपने परिवारजनों व मित्रों-परिचितों को भी जैसलमेर की खूबियों से अवगत करवाते हैं। इससे पर्यटन को सहारा मिलता है। अभी और विद्यार्थियों के कई बड़े समूह जैसलमेर घूमने पहुंचेंगे।
-पुष्पेन्द्र व्यास, पर्यटन व्यवसायी, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / शैक्षणिक पर्यटन का आकर्षण: देश-प्रदेश के विद्यार्थियों से गुलजार स्वर्णनगरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.