जैसलमेर

जैसलमेर में सेना ने जिंदा बम को किया डिफ्यूज, दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज

Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खारिया गांव क्षेत्र में सेना के दस्ते ने एक जीवित बम को डिफ्यूज किया।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 07:32 pm

Kamlesh Sharma

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खारिया गांव क्षेत्र में सेना के दस्ते ने एक जीवित बम को डिफ्यूज किया। डिफ्यूज किए जाने के दौरान बम में जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ और इसकी आवाज दूर तक सुनी गई।
जानकारी के अनुसार सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने इस बम को डिफ्यूज किया है। इस बम की जानकारी गत 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को दी थी। उन्होंने बताया कि एक चरवाहे को सुनसान इलाके में बमनुमा वस्तु नजर आई।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह जीवित बम है और उसके बारे में बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। सेना के दस्ते ने मिट्टी के बीच बम को रख कर उसे सुरक्षित रखा गया और बम को तारों के साथ जोड़ कर उसे रिमोट के माध्यम से ब्लास्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें

रामदेवरा मेले के पैदल पथ पर मिला जिंदा बम, एक दिन पहले ब्लास्ट की मिली थी धमकी; एरिया सील

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में सेना ने जिंदा बम को किया डिफ्यूज, दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.