
पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में अर्जुन टैंक का हुआ परीक्षण
पोकरण. भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित सीमावर्ती जैसलमेर जिले की पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज अर्जुन टैंक के अपग्रेड वर्जन के परीक्षण का साक्षी बना। भारतीय सेना व डीआरडीओ की ओर से भारत में निर्मित अर्जुन मार्क-1ए टैंक का परीक्षण किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2004 में अर्जुन टैंक को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किया गया था। समय-समय पर इसमें सुधार किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत डीआरडीओ व भारतीय सेना की अनुशंसा पर इस टैंक में 14 नए फीचर्स शामिल किए गए है। जिसके बाद इसका परीक्षण शुरू किया गया है। पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को टैंक का प्रशिक्षण किया गया। सैन्य सूत्रों के अनुसार टैंक का परीक्षण सफल रहा है और अपने लक्ष्यों को भेदकर दुश्मनों के ठिकानों को नैस्तनाबूद करने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
यह है विशेषताएं
- अर्जुन टैंक की फायर पॉवर क्षमता को फीचर्स जोड़कर बढ़ाया गया है।
- यह टैंक अपने लक्ष्य को स्वयं तलाशता है। यदि लक्ष्य हिल रहा हो, तो भी सटीक प्रहार करता है।
- युद्ध के दौरान कमांडर, गनर, लोडर व चालक को यह टैंक पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
- यह टैंक युद्धक्षेत्र में बिछाई गई माइंस को साफ करते हुए आगे बढ़ सकता है।
- एंटी टैंक ग्रेनेड व मिसाइल का इस टैंक पर कोई प्रभाव नहीं होता है।
- केमिकल अटैक से बचाने के लिए टैंक में विशेष सैंसर लगे हुए है। विस्फोट की स्थिति में इसका लगा अलार्म भी बज उठेगा।
Published on:
10 Dec 2020 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
