जैसलमेर

विवाहिता की मौत पर जताया रोष, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

जैसलमेर शहर के समीप रेंवतसिंह की ढाणी में विवाहिता की मौत से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने विवाहिता की मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया और पोस्टमोर्टम करवाने से मना कर दिया।

जैसलमेरAug 09, 2024 / 09:03 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर शहर के समीप रेंवतसिंह की ढाणी में विवाहिता की मौत से बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने विवाहिता की मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया और पोस्टमोर्टम करवाने से मना कर दिया। समझाइस के बाद वे माने। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय कमला की गुरुवार देर शाम ससुराल में मृत्यु हो गई थी। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दी। मृतका के पिता रामेश्वर के अनुसार उसकी बेटी की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व रेंवतसिंह की ढाणी में सत्यनारायण से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष वाले उसे किसी न किसी बात पर परेशान करते थे। कमला के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उन्हें इत्तला मिली कि उनकी बेटी की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है। वे रिश्तेदारों के साथ हड्डा गांव से जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने आशंका जताई कि कमला के साथ मारपीट की गई है। जिससे उसकी मृत्यु होने की आशंका है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी भेंट कर मामले की जांच निष्पक्ष करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुलिस के समक्ष रोष भी जताया।

Hindi News / Jaisalmer / विवाहिता की मौत पर जताया रोष, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.