जैसलमेर

एयर मार्शल घोटिया ने किया वायु सेना स्थल का दौरा

यर मार्शल सुरेन्द्र कुमार घोटिया, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण पश्चिम वायु कमान, ने सोमवार व बुधवार को वायु सेना स्थल जैसलमेर का दौरा किया।

जैसलमेरFeb 11, 2020 / 08:44 pm

Deepak Vyas

एयर मार्शल घोटिया ने किया वायु सेना स्थल का दौरा

जैसलमेर. एयर मार्शल सुरेन्द्र कुमार घोटिया, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण पश्चिम वायु कमान, ने सोमवार व बुधवार को वायु सेना स्थल जैसलमेर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी निर्मला घोटिया, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (क्षेत्रीय) भी साथ रहीं। उनके यहां पहुंचने पर एयर कमोडोर शैलेष रंजन, वायु अफसर कमांडिंग, वायुसेना स्थल जैसलमेर के साथ अनामिका रंजन, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) ने उनकी अगवानी की। एयर मार्शल को वायुसेना स्थल की संचालन भूमिका एवं कार्य के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने वायुसेना स्थल की विभिन्न यूनिट्स का दौरा किया और इस अग्रिम वायु सेना स्थल ने देश की आकाश सीमाओं के रक्षण में निभाई भूमिका की सराहना की। वायुसेना स्थल के कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर प्रशिक्षण द्वारा संचलन कार्यक्षमता को बढ़ाने को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने सभी वायु सैनिक, असैनिक, रक्षा सुरक्षा कोर एवं मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस के कार्मिकों की ओर से असाधारण कार्य क्षमता के साथ चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने वायुसेना में शामिल आधुनिकतम उपकरणों को पूर्णत: संचलित कर एकीकृत सुरक्षा गतिविधियों में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। निर्मला घोटिया ने वायुसेना संगीनियों के साथ मुलाकात एवं संस्था के प्रति उनके निस्वार्थ योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने वायुसेना विद्यालय, जैसलमेर और प्ले स्कूल, वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। उन्होंने नवीकरण किए हुए विद्यालय खेल-कूद प्रांगण को समर्पित किया एवं दूरस्थ क्षेत्र में होने के बावजूद विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने पर विद्यालय प्रशासन की सराहना की।

Hindi News / Jaisalmer / एयर मार्शल घोटिया ने किया वायु सेना स्थल का दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.