जैसलमेर

राजधानी जयपुर से जैसलमेर का हवाई सम्पर्क 1 दिसम्बर से

जैसलमेर में पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के बीच एक अच्छी खबर आई है। जैसलमेर से राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच आगामी 1 दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स की तरफ से नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

जैसलमेरNov 03, 2024 / 07:34 am

Deepak Vyas

जैसलमेर में पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के बीच एक अच्छी खबर आई है। जैसलमेर से राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच आगामी 1 दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स की तरफ से नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी। कम्पनी ने इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जैसलमेर-जयपुर फ्लाइट का बेसिक किराया निर्धारित 7-8 हजार रुपए तक रखा गया है। सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। इस सेवा के शुरू होने से जयपुर से आने वाले सैलानियों सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आवाजाही करने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी। इससे पहले गत 1 अक्टूबर से जैसलमेर से नई दिल्ली और मुम्बई के लिए इंडिगो की तरफ से नियमित हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है। दूसरी ओर इस बार पर्यटन सीजन में अहमदाबाद से हवाई सेवा का संचालन नहीं हो पाया है और न ही आगामी समय में इसकी संभावना है। यह गुजरात से बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मिल सकेगी बड़ी सुविधा

जैसलमेर से जयपुर के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू होने से सैलानियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी। बड़ी तादाद में राजस्थान की पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। ऐसे में वहां से नियमित हवाई सेवा के आगाज से उनकी जैसलमेर तक पहुंच भी आसान हो सकेगी। इसी तरह से प्रदेश की राजधानी होने की वजह से जैसलमेर के विभिन्न तबके के लोगों का कामकाज जयपुर में होता है। वे कम से कम तीन-चार माह तक सुविधापूर्वक आवाजाही कर सकेंगे। साथ ही जयपुर से भी राजनीति, उद्योग, शासन-प्रशासन, आदि से जुड़े लोगों का मूवमेंट भी बढ़ेगा।

दिल्ली-मुम्बई से विमानों की निरंतर आवाजाही

इधर विंटर शेड्यूल के तहत इस बार इंडिगो एयरलाइन्स ने गत 1 अक्टूबर से ही दिल्ली व मुम्बई के बीच जैसलमेर से नियमित हवाई सेवा का आगाज किया, जो हर साल अक्टूबर के आखिरी दिनों में हुआ करती थी। वर्तमान में दोनों महानगरों से विमान आते और जाते हुए दोनों समय लगभग भरे हुए उड़ रहे हैं। हालांकि जयपुर और अहमदाबाद के लिए सेवाएं शुरू नहीं करने से पर्यटन क्षेत्र को धक्का भी पहुंचा है। जयपुर तो अब फिर भी शुरू हो रहा है लेकिन अहमदाबाद के लिए सेवाएं शुरू किए जाने का कोई संकेत नहीं है। बताया जाता है कि कम्पनी के पास विमानों की कमी के चलते अहमदाबाद को नहीं जोड़ा जा सका है।

जैसलमेर के लिए अच्छी खबर

इंडिगो एयरलाइन्स की तरफ से जैसलमेर-जयपुर के बीच आगामी 1 दिसम्बर से विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। इससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। दिल्ली व मुम्बई के लिए संचालित होने वाली विमान सेवा को अच्छी संख्या में यात्रीभार मिल रहा है। अहमदाबाद के लिए सेवा का संचालन नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / राजधानी जयपुर से जैसलमेर का हवाई सम्पर्क 1 दिसम्बर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.