प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथियों ने 1 जून को सुबह घर के आगे से किया। युवती के साथ पुष्पेंद्र सिंह ने एक सुनसान जगह पर घास जला कर उसे जबर्दस्ती गोद में उठाकर फेरे लिए। फेरे लेते हुए का वीडियो भी बनाया और परिजनों को धमकाया।
ऐसी क्या थी रंजिश, जो अपहरण के बाद युवक की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर श्मशान ले जाकर जलाया…देखे वीडियो
दरअसल, युवती की सगाई पुष्पेंद्र से हुई थी। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने सगाई तोड़कर कहीं और कर दी। 12 जून को युवती की शादी है। इससे नाराज पुष्पेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर उससे जबरन शादी कर ली।