Video: प्रौढ़ का मिला शव, पुलिस कर रही जांच
पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा जाने वाले पोकरण-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सीमा सुरक्षा बल परिसर के सामने बबूल की झाडिय़ों में एक अज्ञात प्रौढ़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह सूचना मिली कि पोकरण से रामदेवरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ परिसर के सामने सड़क किनारे झाडिय़ों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है तथा सड़ांध मार रहा है। सूचना मिलने पर थानाप्रभारी धन्नाराम विश्रोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। थानाप्रभारी विश्रोई ने बताया कि नग्न अवस्था में मिले शव के पास कपड़े है तथा कुछ कपड़े जंगली पशुओं की ओर से फाड़ दिए गए है। शव दो से तीन दिन पुराना है तथा सड़ांध मार रहा है। जंगली पशुओं की ओर से शव को क्षत विक्षत कर दिए जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
डीवाईएसपी ने लिया जायजा, शव का किया अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। थानाप्रभारी ने बताया कि शव सड़ गल जाने व बुरी तरह से सड़ांध मारने के कारण उसे शिनाख्तगी के लिए रख पाना मुश्किल हो रहा था। जिस पर गुरुवार को दोपहर बाद नगरपालिका के सहयोग से हिन्दु रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।