पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने जयपुर में मुख्यमंत्री के साथ आयोजित विधायकों की बैठक में हिस्सा लिया और आगामी बजट सहित कई विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से संभागवार विधायकों की बैठकों का आयोजन किया गया थाख्, जिसके अंतर्गत जोधपुर संभाग की बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर कई मांगें रखी। विधायक ने पोकरण में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय स्वीकृत करने, सांकड़ा को तहसील में क्रमोन्नत करने, पोकरण में टाऊनहॉल का निर्माण करवाने, एएनएम व जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत करने, परमाणु परीक्षण की याद में अटल परमाणु परीक्षण संग्रहालय का निर्माण करवाने, विभिन्न विभागों के कार्यालय स्वीकृत करने, नई सडक़ों के निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत एवं क्रमोन्नत करने, नए विद्यालय खोलने व क्रमोन्नयन करने, महाविद्यालयों में संकाय स्वीकृत कर रिक्त पदों पर नियुक्तियां दिलाने, भवन विहीन कार्यालयों के भवनों के निर्माण, किसानों को समय पर बिजली कनेक्शन दिलाने, अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने, ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत बढ़ाने का आग्रह करते हुए विस्तार से बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने सभी मांगें लिखित में मुख्यमंत्री को सुपुर्द कर बजट में विशेष प्रावधान करने का आग्रह किया। इसके साथ ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच विस्तृत भू-भाग में फैले सीमावर्ती रेगिस्तानी जिले में सरकारी योजनाओं के नियमों में विशेष शिथिलताएं प्रदान करने की मांग की।
Hindi News / Jaisalmer / ‘पोकरण में एडीएम कार्यालय की जरूरत, बनाएं परमाणु परीक्षण संग्रहालय’