जैसलमेर पहुंचने के थोड़ी देर में आमिर खान शूटिंग करने के लिए बड़ाबाग पहुंच गए। यहां सैकड़ों की तादाद में उनके प्रशंसक वहां जुट गए और इससे शूटिंग में व्यवधान उत्पन्न हो गया। आखिरकार आमिर खान को लोगों के सामने आना पड़ा। उन्होंने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे जगह को खाली कर दें ताकि शूटिंग की जा सके। आमिर की बात सुनकर लोग वहां हटे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी फिल्म के दृश्य जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों में फिल्माए जाएंगे।
लम्बे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी
आमिर खान जब एयरपोर्ट के बाहर निकले तब भी उनके चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी थी। शूटिंग के दौरान तो उनके लम्बे बाल का विग पहना हुआ था और चेहरे पर लम्बी नकली दाढ़ी लगी हुई थी।
आमिर खान जब एयरपोर्ट के बाहर निकले तब भी उनके चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी थी। शूटिंग के दौरान तो उनके लम्बे बाल का विग पहना हुआ था और चेहरे पर लम्बी नकली दाढ़ी लगी हुई थी।
एयरपोर्ट तथा शूटिंग स्थल पर आमिर खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।गौरतलब है कि ‘लालसिंह चड्ढ़ा’ फिल्म का निर्माण आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव कर रही हैं और निर्देशन की कमान अद्वैत चंदन ने संभाल रखी है।