प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पोस्टिंग करने के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पोस्टिंग करने के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जैसलमेर कलेक्ट्रेट में बैठक के लिए पहुंचे खींवसर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में अस्पतालों के बीच काफी दूरी है। यहां पर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ की अच्छी संख्या में उपलब्धता आवश्यक है। यह पता चला है कि उन्होंने पोस्टिंग तो बहुत की लेकिन कइयों ने जॉइन नहीं किया, जिसके कारण कमी आ रही है। वे जयपुर जाकर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित और कठोर कार्रवाई करेंगे ताकि अस्पतालों में रिक्त पदों की समस्या न रहे।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर लीक करवाने के मामले में उन पर आरोप लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि इस प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है। वे क्यों ऐसा करेंगे, उन्हें इससे क्या फायदा होगा ? मंत्री के रूप में बड़े-बड़े काम कर रहे हैं, ऐसी ओछी हरकतों के लिए उनके पास न तो समय है और न ही दिलोदिमाग में ऐसा ख्याल आता है। खींवसर ने कहा कि आरोप लगाना आसान होता है और जो लोग बिना किसी सबूत के आरोप लगाते हैं, वे सोचते हैं कि इससे ज्यादा ओछी हरकत इंसान नहीं कर सकता।