जैसलमेर

फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरNov 13, 2024 / 08:45 pm

Deepak Vyas

फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 18 दिसंबर को पीडि़ता ने पुलिस थाना साइबर क्राइम जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि किसी व्यक्ति ने उसकी फोटो का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर फर्जी आइडी पर उसकी फोटो एडिट कर अश्लील फोटो अपलोड किए जा रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम ने तकनीकी सहायता से विभिन्न कम्पनियों से रेकर्ड प्राप्त कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की। अनुसंधान के बाद सुरेन्द्र पुत्र मोमराज विश्नोई निवासी खिचड़ों की ढाणिया, हंसादेश लोहावट को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जेठूसिंह, कांस्टेबल कानसिंह, कांस्टेबल हरीराम, चन्द्रवीरसिंह व हजारसिंह शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.