जैसलमेर

Accident News: अनियंत्रित वाहन विद्युत पोल से टकराया, दो घायल

रामदेवर गांव के पास रविवार सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। रविवार सुबह 11 बजे एक बोलेरो गाड़ी रामदेवरा की तरफ से छायण गांव की तरफ जा रही थी।

जैसलमेरJan 19, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

रामदेवर गांव के पास रविवार सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। रविवार सुबह 11 बजे एक बोलेरो गाड़ी रामदेवरा की तरफ से छायण गांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान रामदेवरा से क़रीब 2 किलोमीटर दूर नाचना रोड़ पर सामने से आ रही कार को साइड देते समय वाहन पलट गई। तेज गति में होने के कारण बोलेरो गाड़ी सड़क से करीब 50 फिट दूर जा कर 11 केवी बिजली लाइन के पोल से टकराई। हादसे में वाहन में सवार रावलसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी हमीरा और देवीसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी हमीरा घायल हो गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को सड़क के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने आए युवक कन्हैया लाल सेन ने रामदेवरा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रामदेवरा से पोकरण रैफर किया गया।

लाइट ट्रिप होने से जलने से बचे युवक

वाहन क 11 केवी के पोल से टकराने से पोल टूट कर गाड़ी पर गिर गया। अचानक से पोल टूटने के कारण 11 केवी लाइन का कनेक्शन ट्रिप हो गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, अन्यथा वाहन के आग लगने की आशंका थी। घटना की जानकारी मिलने पर रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल और डिस्कॉम कार्मिक भी मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Jaisalmer / Accident News: अनियंत्रित वाहन विद्युत पोल से टकराया, दो घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.