जैसलमेर

Jaisalmer News: कांच के ग्लास में फोड़ा पटाखा, टुकड़े उछलकर लगने से पास खड़े बच्चे की मौत; मचा बवाल

कांच के ग्लास में पटाखे फोड़ते समय हुए हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा घटनास्थल के पास ही खड़ा था। घटना जैसलमेर की है।

जैसलमेरNov 01, 2024 / 06:51 pm

Suman Saurabh

जैसलमेर। क्षेत्र के किशनघाट गांव में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ते समय हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद बवाल हो गया। किशनघाट क्षेत्र में कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। इस दौरान कांच के एक ग्लास में बम फोड़ते समय कांच के टुकड़े उछले। जिससे यहां खड़े पोकरराम (9) पुत्र भगवानाराम ओड के कांच के टुकड़े लगने के कारण काफी खून बह गया। इस दौरान पटाखे जलाने वाले मौके से भाग गए। राहगीरों ने देखा तो बच्चे को जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में परिजनों व लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलवर में बच्चे के जेब में फटा सुतली बम

दिवाली की रात पटाखे जलाते समय एक बच्चे की जेब में सुतली का बम फट गया। इससे बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह जल गए। घटना अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। दिवाली की रात पटाखे जलाते समय उसकी दोनों जेबों में पटाखे थे और वह हाथ में दीया लेकर उन्हें जला रहा था। इस दौरान अचानक दीया उसके हाथ से गिर गया। इसकी चिंगारी से जेब में रखा सुतली बम फट गया। इससे बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह झुलस गए। घायल बच्चे को उसके परिजन फौरन अस्पताल ले गए। वहां उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: कोटकासिम में दिवाली पर हुए भीषण हादसे में दो दोस्तों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer News: कांच के ग्लास में फोड़ा पटाखा, टुकड़े उछलकर लगने से पास खड़े बच्चे की मौत; मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.