जैसलमेर

Accident News: एसयूवी-ट्रेक्टर की भिड़ंत, 1 की मौत, 3 घायल

भणियाणा क्षेत्र के सांकडिय़ा गांव के पास रविवार रात एक ट्रेक्टर व एसयूवी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया है।

जैसलमेरDec 23, 2024 / 08:26 pm

Deepak Vyas

भणियाणा क्षेत्र के सांकडिय़ा गांव के पास रविवार रात एक ट्रेक्टर व एसयूवी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार रात 10 बजे एक ट्रैक्टर भणियाणा-जोधपुर मार्ग पर जा रहा था। इस दौरान सांकडिय़ा गांव के पास जोधपुर की तरफ से आ रही एक एसयूवी ने गलत दिशा से आकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी, जिससे एसयूवी में सवार पाली जिलांतर्गत मेव शिवपुरा निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र करणाराम देवासी, गणपत (25) पुत्र आसूराम, जोधपुर के कापरड़ा क्षेत्र के चांदोलाव निवासी सुनील (27) पुत्र गंगाराम व बिलाड़ा के कालूंधा निवासी दयाल (28) पुत्र बींजाराम देवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर भणियाणा थाने से हेड कांस्टेबल कैलाश विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रामचंद्र चौधरी व पायलट पोकरराम ने घायलों को भणियाणा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। भणियाणा के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से पोकरण ले जाया गया। पोकरण से उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सुपुर्द किया।

ट्रेक्टर मालिक ने दर्ज करवाया मामला

भणियाणा पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर मालिक जोधपुर के चौमूं के भालूकल्लां निवासी जेठूसिंह पुत्र माधुसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि चारे से ट्रेक्टर ट्रोली भरकर वे भणियाणा से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 10 बजे सांकडिय़ा गांव के पास सामने से आ रही एक एसयूवी के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में आकर ट्रेक्टर को टक्कर मारी, जिससे ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और उसे काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / Accident News: एसयूवी-ट्रेक्टर की भिड़ंत, 1 की मौत, 3 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.