25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car Accident News: पिक-अप से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी घायल

पिक-अप से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Car Accident News: पिक-अप से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी घायल

Car Accident News: पिक-अप से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी घायल

लाठी क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास शुक्रवार को एक कार चारे से भरी पिक- अप से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिलांतर्गत डोली निवासी बगड़ाराम (28) पुत्र देवाराम विश्नोई व उसकी पत्नी बिदामी (27) एक कार से जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर गंगाराम की ढाणी के पास कार सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप से टकरा गई। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही उसमें सवार पति-पत्नी घायल हो गए। आवाज सुनकर अनिल, रामसिंह विश्नोई, कुलदीप मांजू सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे पति-पत्नी को बाहर निकाला और तत्काल लाठी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दी गई। सूचना पर थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के निर्देशन में पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में घायलों के बयान लिए एवं मामले की जांच शुरू की।