जैसलमेर

एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया कॉलेज के ताला

एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया कॉलेज के ताला

जैसलमेरAug 03, 2021 / 05:07 pm

Deepak Vyas

एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया कॉलेज के ताला


जैसलमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शुल्क वसूली व स्थानीय एसबीके महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोधी प्रदर्शन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक दलाल को ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी के बाड़मेर-जैसलमेर विभाग संयोजक शंभुसिंह सोढ़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आज हर व्यक्ति प्रभावित है। महामारी के इस दौर में विद्यार्थी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शिक्षण कार्य ठप होने की वजह से उनका शैक्षणिक स्तर पर असर पड़ा है। ऐसे समय में विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों से पूरी फीस ली जा रही है। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय को प्रत्येक छात्र की फीस में छूट दी जानी चाहिए, जिससे हर विद्यार्थी आर्थिक संकट के इस दौर में शिक्षा जैसे मूल अधिकार से वंचित ना हो
छात्र संघ अध्यक्ष डूंगरसिंह दव ने कहा कि विश्वविद्यालय में फीस के नाम पर जबरन वसूली का खेल चल रहा है। पिछले दो वर्ष से ना कक्षाएं लगी और ना ही परीक्षाएं हुई, फिर भी विद्यार्थियों से शुल्क क्यों लिया गया ? एग्जाम फीस के अलावा भी कई फीस ऐसी है, जिनकी सुविधाओं का विद्यार्थियों ने फायदा नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि पहले वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को समायोजित करना चाहिए और जिन विद्यार्थियों ने इन 2 वर्षों में पढ़ाई पूरी कर ली हो, उन्हें गत वर्ष के संबंधित मद का भुगतान रिफंड होना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक जनकसिंह ने एसबीके महाविद्यालय के प्राचार्य को महाविद्यालय का छात्रावास जर्जर अवस्था, विकास शुल्क की बढ़ोतरी, महाविद्यालय की चार-दीवारी बरसात के कारण गिर जाना, खेल मैदान की समस्या आदि को लेकर अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला समिति सदस्य मेहताबदान चारण, महेंद्रसिंह, छात्रनेता जसवंतसिंह, आदित्य आचार्य, नेपालसिंह दवाडा, सह संयोजक विक्रम सुथार, रघुवीरसिंह, प्रिंस चौहान, तखतसिंह, चिराग खत्री, गजेंद्रसिंह, भावेश दैया, गोपालसिंह, गंगाराम चौधरी, सलीम खान, चतराराम सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाया कॉलेज के ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.