कार्यक्रम के दौरान मरु महोत्सव की प्रतिष्ठित मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रही। मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता में 10 तो मिस पोकरण प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से घोषित किए गए परिणाम के अनुसार फलोदी निवासी अभिषेक छंगाणी को मिस्टर पोकरण और पोकरण निवासी अंतिमा खत्री को मिस पोकरण का खिताब दिया गया। अतिथियों ने उन्हें बैज, स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
मरु महोत्सव के मौके पर साफा बांधो, मटका रेस, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मटका रेस में केकूदेवी, साफा बांधो में भैरुलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी पुरुष वर्ग में दो प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें कपिल माली की टीम विजयी रही। महिला वर्ग में जिम की टीम ने जीत हासिल की। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई पोकरण, अली मोहम्मद नाचना, तहसीलदार पारसमल राठौड़, नायब तहसीलदार माधोसिंह रतनू, विकास अधिकारी रामावतार यादव, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकुमार पूनिया, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र जाम, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन एसीबीइओ हेमशंकर जोशी व राजेश उज्ज्वल ने किया।