नाचना क्षेत्र के दिधू गांव में बुधवार को सुबह घर में बने पानी के टांके से एक विवाहिता पानी भरते समय पैर फिसलने से टांके में गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के अनुसार नाचना क्षेत्र के दिधु गांव की दमु (20) घर में बने टांके से पानी भर रही थी। पैर फिसलने से टांके में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को राजकीय अस्पताल नाचना की मोर्चरी में लाया गया। एक साल पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Jaisalmer / एक साल पहले हुई शादी, टांके में गिरने से विवाहिता की मौत