जैसलमेर

चारे से भरी पिक-अप डिवाइडर की रेलिंग में फंसकर पलटी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 जैसलमेर रोड पर कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास मंगलवार को सुबह चारे से भरी एक पिक-अप गाड़ी रेलिंग में फंसकर पलट गई।

जैसलमेरDec 24, 2024 / 08:16 pm

Deepak Vyas

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 जैसलमेर रोड पर कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास मंगलवार को सुबह चारे से भरी एक पिक-अप गाड़ी रेलिंग में फंसकर पलट गई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और रेलिंग टूट गई, साथ ही चारा भी पूरी सड़क पर बिखर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 की मुख्य सड़क के दोनों तरफ रेलिंग लगी हुई है और रेलिंग के पास साइड सड़क बनी हुई है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे क्षमता से अधिक चारे से भरी एक पिक-अप गाड़ी जैसलमेर रोड से कस्बे की तरफ आ रही थी। इस दौरान साइड सड़क पर चलते हुए गाड़ी में क्षमता से अधिक भरे चारे की झाल से रेलिंग अटक गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही उसमें भरा पूरा चारा साइड सड़क पर बिखर गया। हादसे में रेलिंग भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई और लोहे के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसे के दौरान सुबह का समय होने और यहां कोई वाहन, व्यक्ति या पशु नहीं होने से कोई चपेट में नहीं आया एवं बड़ा हादसा टल गया। करीब तीन-चार घंटे बाद चारे को सड़क से दूर कर यातायात सुचारु किया।

Hindi News / Jaisalmer / चारे से भरी पिक-अप डिवाइडर की रेलिंग में फंसकर पलटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.