मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में रविवार शाम को क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। काणोद माइनर के चक पांच 18 आरडी पर किसानों की ओर से नहर से कचरा निकालने के दौरान कचरे के साथ क्षत-विक्षत हालत में शव नजर आया। किसानों ने पुलिस थाना मोहनगढ में सूचना दी। मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के निर्देशन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव करीब एक से डेढ़ माह पुरानी बताई जा रही है। व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है। शव के बांये बाजू पर शेर का टेटू गुदवाया हुआ था। क्षत-विक्षत हालम में होने के कारण शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया और वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।
Hindi News / Jaisalmer / नहर में क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी