जैसलमेर

विवाद के दौरान युवती की पत्थर से चोट के कारण मौत, समझाइश के बाद परिवारजनों ने शव उठाया

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ट्रांसपोर्ट नगर पर स्थित भील बस्ती में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पत्थर की चोट लगने से 21 वर्षीया युवती की मौत हो गई।

जैसलमेरJun 23, 2024 / 08:21 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ट्रांसपोर्ट नगर पर स्थित भील बस्ती में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पत्थर की चोट लगने से 21 वर्षीया युवती की मौत हो गई। घटना से नाराज युवती के परिवारजनों ने शव उठाने से इनकार किया और बाद में समझाइश किए जाने पर उन्होंने शव उठाया। इस संबंध में शहर कोतवाली में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सायं भील बस्ती में प्रेम कुमार, उसकी मां और बहन चांदनी तथा घर के अन्य सदस्य अपने घर पर लगे टीन शेड को सही करने के लिए छत पर चढ़े हुए थे। इस बीच आपसी विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान एक पत्थर चांदनी के कान के पास लगा और वह घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया। मृतका के भाई प्रेम कुमार ने बालाराम, जमनी, टोपनराम, मटली, भटिया, इजना के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाने की शिकायत पेश की। शहर कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / विवाद के दौरान युवती की पत्थर से चोट के कारण मौत, समझाइश के बाद परिवारजनों ने शव उठाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.