जैसलमेर

रामदेवरा में एक दर्जन मार्ग क्षतिग्रस्त, चलना हुआ दुश्वार

आगामी दो माह बाद रामदेवरा में लगने जा रहे विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के पहले सडक़ों के हाल बदहाल है। यही नहीं पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए पथ कई जगह गायब ही हो गए तो कई जगह बेहद खराब हालत में पड़े हैं। जानकारी के अनुसार रामदेवरा क्षेत्र में पिछले कई सालों से मुख्य आवाजाही की डामर सडक़ें अनदेखी का शिकार होकर बदहाली का दंश झेल रही है।

जैसलमेरJun 07, 2024 / 07:59 pm

Deepak Vyas

आगामी दो माह बाद रामदेवरा में लगने जा रहे विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के पहले सडक़ों के हाल बदहाल है। यही नहीं पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए पथ कई जगह गायब ही हो गए तो कई जगह बेहद खराब हालत में पड़े हैं। जानकारी के अनुसार रामदेवरा क्षेत्र में पिछले कई सालों से मुख्य आवाजाही की डामर सडक़ें अनदेखी का शिकार होकर बदहाली का दंश झेल रही है।

पश्चिमी राजस्थान का बड़ा धार्मिक स्थल

रामदेवरा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल होने के बाद भी यहां यात्रियों के आगमन की प्रमुख डामर सडक़ें बेहद खस्ताहाल में है। विगत लंबे समय से जर्जर डामर सडक़ों की मरम्मत नहीं होने जर्जर सडक़ मार्ग हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। जानकारों की मानें तो लोक देवता बाबा रामदेव के मेले से पूर्व यहां की टूटी और गड्ढों में तब्दील सडक़ों को समय रहते दुरुस्त नहीं किए जाने की स्थिति में दर्शनार्थियों को परेशानियों से रु-ब-रु होना पड़ेगा।

यहां से गुजरो तो जानें

क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड, पोकरण रोड, नाचना चौराहा रोड, नोखा चौराहा, रुणीचा कुआ सडक़, रुणीचा कुआ से रेलवे स्टेशन तक, रावणा राजपूत धर्मशाला के पास, एनएच- 11 से जुड़ी लीक सडक़, जो जैन मंदिर तक, गौरव पथ लिंक सडक़ से आदर्श स्कूल के समीप तक,मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन तक सडक़ टूटी हुई है।

दो माह में यात्रियों का आगमन शुरू

बाबा रामदेव मेले से पूर्व करीब दो माह बाद यात्रियों के रामदेवरा में आने जाने का दौर शुरू हो जाएगा। वर्ष का सबसे विशाल मेला होने से लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं का रामदेवरा में आना जाना होता है। सडक़ हादसों को रोकने के लिए ना तो पैदल पथ सही बना है और ना ही सडक़ों की मरम्मत हुई है।

फैक्ट फाइल

– 30 से 50 लाख श्रद्धालु आते हैं मेले में

-5 किमी दायरे मे टूटी हुई है डामर सडक़ें

-1 माह तक रहती है मेले की चहल पहल

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा में एक दर्जन मार्ग क्षतिग्रस्त, चलना हुआ दुश्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.