जैसलमेर

खुले नाले में गिरी गाय, मशक्कत कर निकाला

पोकरण क्षेत्र के बड़ली नाथूसर गांव में स्थित नाले में रविवार की रात एक गाय गिर गई। जिसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया।

जैसलमेरJan 06, 2025 / 09:01 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के बड़ली नाथूसर गांव में स्थित नाले में रविवार की रात एक गाय गिर गई। जिसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। बड़ली नाथूसर के तनसुख, मदन पालीवाल सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से गांव में नाले का निर्माण करवाया गया है। इस दौरान नाले को पट्टियां लगाकर ढका गया था। गत दिनों ग्राम पंचायत की ओर से नाले की सफाई करवाई गई। इस दौरान पट्टियों को हटाया गया था, लेकिन सफाई के बाद पट्टियों को वापिस नहीं लगाया गया। जिसके कारण नाला खुला ही पड़ा है। ऐसे में आए दिन पशु इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही किसी व्यक्ति या वाहन के नाले में गिर जाने और कोई बड़ा हादसा हो जाने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम भी यहां से गुजर रही एक गाय नाले में गिर गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और दो घंटे की मशक्कत कर गाय को बाहर निकाला एवं प्राथमिक उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि नाले को पुन: ढकवाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर नाले पर पट्टियां वापिस लगवाकर उसे ढकने की मांग करते हुए बताया कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

Hindi News / Jaisalmer / खुले नाले में गिरी गाय, मशक्कत कर निकाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.